अंबेडकर नगर:पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया अर्नव हॉस्पिटल का उद्घाटन
अम्बेडरकर नगर जिला मुख्यालय के अकबरपुर में बसखारी रोड पर अर्नव हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया हास्पिटल के मालिक डाक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ पर डायग्नोस्टिक.सेन्टर,अल्ट्रासाउंड,पैथोलॉजी,रेडियोलॉजी सम्बंधित जांचें की जायेंगी|उद्घाटन के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त भी मौजूद रहें|इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता गंगाराम गौतम,शैलेन्द्र कन्नौजिया,जितेंद्र कुमार,सदस्य जिला पंचायत सुरेन्द्र गौतम,अन्नू कन्नौजिया,बी पी गौतम,संजय गौतम,धर्मराज गौतम आदि