अकाली दल में शामिल होने की खबर पर घुबाया का बड़ा बयान आया सामने
(जी.एन.एस) ता. 02 जलालाबाद आज कुछ सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ रही थीं कि पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया दोबारा अकाली दल में शामिल हो सकते हैं, परंतु शेर सिंह घुबाया ने जहां इस खबर को गलत बताया, वहीं इसे विरोधियों की एक साजिश करार दिया। घुबाया ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल में रह कर 25 साल पार्टी की सेवा की थी, परंतु सुखबीर बादल की बुरी