अजब-गजब: यहां बगैर सरकारी अनुमति के खुल गया साइबर थाना
(जी.एन.एस) ता.06 धनबाद पुलिस विभाग की खामियां कहें या सरकार का उदासीन रवैया, पर धनबाद में बगैर सरकारी अनुमति के साइबर थाना खोल दिया गया है। साइबर थाना खुलने के तकरीबन पांच माह गुजर चुके हैं पर सरकार से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं हुई है। थानेदार-पदाधिकारियों की हो गई पोस्टिंग भी: ताज्जुब की बात है कि थानेदार समेत कुछ पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। मगर साइबर