अजय संग दोबारा काम करना चाहूंगी : इलियाना
(जी.एन.एस) ता. 14 मुंबई अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह फिल्मकार अनीस बज्मी और अभिनेता अजय देवगन के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी। ऐसी खबरें हैं कि तीनों एक बार फिर ‘साढ़े साती’ में एक साथ काम करेंगे। इलियाना इससे पहले बज्मी के निर्देशन में मुबारंका और अजय के साथ बादशाहो और रेड में काम कर चुकी हैं। मैं अनीस के साथ