अटकी परीक्षाएं, प्रवेश की तैयारी और दीक्षांत एक साथ
जीएनएस, 9 अप्रैल, जबलपुर। एक महिने की हड़ताल से पूरी तरह चरमा चुकी रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय की व्यवस्था को संभालने और दुरुस्त करने में रादुविवि प्रशासन जुट गया है। अब रादुविवि अधिकारियों की टीम विशेष रूपरेखा के साथ काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक काम पर लौटे कर्मचारियों को समय पर आने और अतिरिक्त काम करने के निर्देश दिये गये। जिससे पेंडिंग पड़े कामों का निपटारा हो सके। प्रशासन