अटेंडेंस का बायकॉट, 15 को जेएनयू में स्ट्राइक रहेगी
(जी.एन.एस) ता. 13 नई दिल्ली जेएनयू स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अटेंडेंस का बायकॉट किया। उनके प्रोटेस्ट में जेएनयू टीचर्स असोसिएशन ने भी साथ दिया और अटेंडेंस का रिकॉर्ड रखने से मना किया। इसके अलावा स्टूडेंट्स यूनियन की डिमांड पर एसएल लॉन्स में स्टूडेंट्स ने दिन में जरूरी अटेंडेंस और जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के चारों लीडर्स के खिलाफ नोटिस देने का विरोध किया। प्रॉक्टर की तरफ से प्रेजिडेंट गीता कुमारी