अपर प्रमुख सचिव ने उर्सला में अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
(जी.एन.एस.) ता. 8 कानपुर। अपर प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा बुधवार सुबह उर्सला अस्पताल अचानक पहुंच गए। बिना बताए सीधे ओपीडी ब्लॉक पहुंच गए। उर्सला प्रशासन को जब सूचना मिली तो खलबली मच गई। अफसर भागते हुए ओपीडी ब्लॉक पहुंचे। प्रमुख सचिव ने मरीजों के पंजीकरण काउंटर तथा औषधि वितरण काउंटर देखा। मरीजों से पूछा कि डॉक्टर समय से आते हैं कि नहीं। इसके बाद डॉक्टरों के कक्ष का जायजा लिया