अफगान: निमरुज प्रांत में एयर स्ट्राइक के दौरान 5 स्थानीय तालिबानी समेत पाक के 9 आतंकी हुए ढेर
(जी.एन.एस.) ता. 13काबुलअफगानिस्तान के खाशरोद जिले के निमरुज प्रांत में एक एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी और पांच स्थानीय तालिबानी आतंकवादी मार दिए गए। अफगानिस्तान की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें तालिबान को निशाना बनाकर हमले किए गए। इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने से पता चलता है कि पाकिस्तान किस तरह तालिबान को मदद कर रहा है। अफगानिस्तान के