अब नये भारत का निर्माण हो, गरीबी दूर हो, जमानतवाले जेल में हो…!
(जी.एन.एस) ता.24 पूरे देश में शाह-शहनशाह की जोडी का बोलबाला है। लोकसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोडीने ऐसा कमाल और धमाल कर दिखाया की पूरा विपक्ष चारो खानें चीत हो गया। कांग्रेस की हालत तो और भी पतला ही जायेंगी क्योंकि मोदीजीने चुनाव में ये वादा किया है की भ्रष्टाचारी कांग्रेस के ननेताओं को उन्होंने पांच साल काम कर जेल के दरवाजे तक