आइपीएस १२२ में से ११९ फेल ये कैसी ट्रेनिंग ? कहाँ कमी रही?
भारत समेत समूचे विश्व में कानून-व्यवस्था की जिम्मेवारी पुलिस को सौंपी जाती है। आबादी के हिसाब से कितने पुलिस वाले होने चाहिए उसका मानक भी तय है लेकिन सभी जगह पुलिसकर्मियों की संख्या इतनी नहीं होती जितनी आबादी के हिसाब से होनी चाहिए। भारत में आइपीएस की परीक्षा और चयन की जिम्मेवारी यूपीएससी को दी गई है। इसकी परिक्षा कठिन से कठिन होती है। जैसे की करीब १० लाख युवा