आखिर आरक्षण की शरण में जाना पड़ा “विकासपुरुष” को…!
(जी.एन.एस) ता.08 विकास…विकास…और विकास….! दिनरात विकास-विकास की माला जपनेवाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को चुनाव आते आते आरक्षण की शरण में जाना पड़ा। आम चुनाव अब दूर नहीं। मार्च के प्रथम सप्ताह में चुनाव की घोषणा होनी है। समय बीतते देर कहा लगती है सो प्रधानमंत्री ने भी लगे हाथ कन्या दान कर दो… की तरह आननफानन में बिना कुछ सर्वे कर सामान्य वर्ग के गरीबो को 10 %आरक्षण देने की