आठ कमरों के मकान में लगी आग, बुझाने के दौरान दो युवक झुलसे
(जी.एन.एस) ता. 28 पिथौरागढ़ तहसील कनालीछीना के बलियानी चौरा रीड़गड़ा गांव में आग लगने से आठ कमरो का एक मकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान गांव के दो युवक भी झुलस गए। गांव की बसंती देवी पत्नी फिरोज सिंह सुबह खाना बना रही थी। इसी दौरान आग भड़की और फैल गई। देखते ही देखते आग ने आठ कमरों के मकान को चपेट