आदिवासी विकासखण्डों में सुचारु संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाये – मंत्री श्री मरकाम
जबलपुर। जनजातीय कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रदेश के 89 आदिवासी बहुल विकासखण्ड में संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा को पत्र भेजा है। श्री मरकाम ने वर्तमान संचार व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री से अनुरोध किया है कि प्रदेश में निवासरत कुल 22 प्रतिशत आदिवासी बहुल क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सुचारु नहीं है।