आरटीओ टीम पहुंची सरकारी गोदाम, मांगा वाहनों का ब्यौरा
अब जबलपुर से चावल भरकर पहुंचे ओवरलोड ट्रक (जी.एन.एस)14 नंवबर, झाबुआ। सरकारी गेहूं और चावल भरकर शहर के वेयर हाउस गोदाम में आ रहे ट्रकों के मामले में जिला परिवहन कार्यालय की टीम यहां पहुंची। टीम ने वेयर हाउस के अधिकारियों से 1 नवंबर से अब तक आए सभी ट्रकों के बारे में जानकारी लिखित में मांगी। उनसे कहा गया है कि कितने ट्रक आए, कितने फेरे लगे और इनमें