आसमान से बरसती रही आग, डटे रहे रोजेदार
(जी.एन.एस) ता. 26 जमशेदपुर रोजेदारों ने गर्मी को मात दे दी है। 40 डिग्री के आसपास तापमान था। सूरज की किरणें सीधे रोजेदारों के सरों पर आग बरसा रही थीं। इसके बावजूद रमजान के दूसरे जुमे में नौ तारीख को मस्जिदों से लेकर बाहर सड़क तक नमाजियों का मजमा उमड़ पड़ा। बाहर सड़क तक खड़े पसीने से सराबोर नमाजी अपने पालने वाले अल्लाह के हुजूर सर ए तस्लीम खम किए