इनेलो के विधायक जसविंदर संधू का निधन
(जी.एन.एस) ता.19 चंडीगढ/कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र के पिहोवा से इनेलो के विधायक और पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू का बीमारी के चलते निधन हो गया। संधू पिछले काफी समय से मोहाली के निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। जसविंदर चौटाला सरकार के दौरान कृषि मंत्री थे और मौजूदा समय में इनेलो विधायक दल के नेता भी थे। इनेलो के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने बताया कि इनेलो से चार