उन्नाव विधायक कांड पर सरकार की नीयत ठीक:हृदय नारायण
इटावा । उन्नाव विधायक कांड के मामले में प्रदेश सरकार की शिथिलता कतई नहीं है। सरकार की नीयत खराब नहीं बल्कि अच्छी थी। योगी सरकार का कार्यकाल अभी एक साल का है, व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है। बिजली जैसे क्षेत्रों में काफी काम हुआ है। ये बातें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यहां कहीं। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसी घटनाएं निंदनीय हैं। प्रदेश सरकार सभी मामलों में सजग