एवरेस्ट फतह करने के साथ हिमवीरों ने एकत्र किया छह कुंतल कचरा
(जी.एन.एस) ता.25 देहरादून बीएसएफ के पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट फतह करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। एवरेस्ट फतह कर लौटते वक्त जवान पूरे ट्रैक से करीब छह कुंतल कचरा एकत्र करके बेस प्वाइंट तक लेकर आए। इस बार ये पहला मौका है, जब बीएसएफ दल के सभी जवानों ने एकसाथ एवरेस्ट फतह किया। पिथौरागढ़ निवासी लवराज धर्मशक्तू के नेतृत्व में बीएसएफ का 15 सदस्यीय दल एवरेस्ट फतह