कन्या जन्म उत्सव मनाया गया जिलामुख्यालय पर
सोनभद्र । बालिकाओं के लिए अहम योजना “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश अनुपालन में कन्या जन्म उत्सव मनाया गया रॉबर्ट्सगंज नगर के हरदाबाबा, न्यू कालोनी में अतिशय उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्र आशा बहुओं के साथ आगाज हुआ कन्या जन्म उत्सव का जिसमें 13 कन्याओं का ” नये बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती है