ठीक दो साल पहेले दो जनवरी को पंजाब के पठानकोट एयर बेस मथक पर पाकिस्तान के आतंकियोने धावा बोल कर भारी हमला किया था . जिसमे ७ जवान मारे गए थे. भारत के किसी सैन्य मथक पर और वह भी पाकिस्तान से नजदीक हो ऐसे किसी वायु मथक पर ये आतंकी हमला अपने आप में एक बहोत बड़ी घटना थी. दो साल बाद फिर से ऐसा ही कुछ आतंकी हमला