करीना ने तैमूर को बताया अक्षय कुमार के लिए खतरा!
(जी.एन.एस) ता.14 करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की तैयारी कर रही हैं। अपने हेक्टिक वर्क शेड्यूल के बीच बेबो अपनी फैमिली खासकर तैमूर के साथ भी अच्छा वक्त बता लेती हैं। करीना अपने को-स्टार और फ्रेंड अक्षय कुमार से मिलीं तो उन्हें मजाकिया अंदाज में चैलेंज करती नजर आईं। एक वायरल विडियो में करीना अक्षय से कह रही हैं, ‘अक्षय मैं बता रही हूं, तैमूर तुम्हारे