कर्नाटक में किसकी नाक कटी ?
डॉ. वेदप्रताप वैदिक — नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक में जो नाटक करवाया, उसने भाजपा की नाक कटवा दी। यदि येदुरप्पा की सरकार विश्वास-मत जीत लेती तो वह राजनीतिक भ्रष्टाचार का बहुत गंदा उदाहरण बनता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वयंसेवकाई को पलीता लग जाता। पैसे, पद और सत्ता का लालच देकर यदि भाजपा विपक्ष के 9-10 विधायकों को तोड़ लेती और येदुरप्पा मुख्यमंत्री बने रहते तो देश में