कहीं ऐसा न हो की सरकार की जिद्द से एशियाई शेरों की पूरी प्रजाति ही खत्म न हो जाय…!
समूचे विश्व में एशियाई शेरों की एक मात्र प्रजाति भारत में और भारत के गुजरात में है। गुजरात के गीर अभयारण्य में सदियों से यह शेर रह रहे है। जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर के लोग ,विशेश्ज्ञ आदि गुजरात आते है। पर्यटन नक़्शे में गीर अभयारण्य सिरमोर समान है। यह शेर गुजरात की अनूठी पहचान के साथ भारत की आन बान और शान भी है। पिछले एक महीने के १९