केदारनाथ: चौराबाड़ी में बन रही नई झील को वैज्ञानिकों ने बताया सामान्य घटना
(जी.एन.एस) ता.29देहरादूनउत्तराखंड स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के चौराबाड़ी में स्वत: बन रही नई झील के कारण उत्पन्न आशंकाओं को वैज्ञानिकों ने निर्मूल करार देते हुए इसे एक सामान्य घटना बताया है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के विशेषज्ञों और वाडिया भूविज्ञान संस्थान, देहरादून के वैज्ञानिकों के साथ केदारनाथ के चौराबाड़ी में बन रही नई झील का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात वैज्ञानिकों के दल ने इसे सामान्य