‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद में घिरीं टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है
(GNS),06 ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर अब एक्शन की तैयारी चल रही है. 7 नवंबर को संसद की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा के विवाद को लेकर एक और बैठक बुलाई. इस बैठक में महुआ मोइत्रा को लेकर कमेटी क्या निर्णय लेगी, इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके पहले दो नवंबर को महुआ मोइत्रा कमेटी के सामने हाजिर हुई थी और आरोप लगाया था कि