कोयला जांच को लेकर सीबीआइ व विजिलेंस का छापा
(जी.एन.एस) ता.08 रांची झारखंड में धनबाद के बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र में कोयला जांच को लेकर आज सीबीआई और विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। सीबीआई और विजिलेंस की टीम सबसे पहले बस्ताकोला क्षेत्रके कार्यालय पहुंची। यहां से अधिकारी के साथ केओसीपी कार्यालय पहुंचे। अधिकारी कोयले की जांच को लेकर यहां पहुंचे हैं। कोयला अधिकारियों से कोयला स्टॉक के बारे में पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान सीबीआइ टीम