गन्ने के सीजन 2018-19 ने बढ़ाई किसानों की चिन्ता
(जी.एन.एस) ता.13 होशियारपुर गन्ने के सीजन 2018-19 के शुरू होने से पहले ही किसानों की चिन्ता बहुत बढ़ गई है क्योंकि बम्पर फसल होने के अनुमान व प्राइवेट मिलों की तरफ से गन्ने के बाऊंड को लेकर की जा रही ढील सरकार के गले की हड्डी बन सकती है। पंजाब में शूगर मिलों के पास सरप्लस गन्ना है। बुड्ढी शूगर मिल के नाम के साथ जानी जाती भोगपुर शूगर मिल