गोण्डा-दवा व्यापारी का अपहरण कर मांगी 4 लाख की फिरौती,केस दर्ज
कल रात दुकान बंद कर निकला था अपने घरगोण्डा। जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा व्यापारी का अपहरण कर बदमाशो द्बारा उसके परिजनों से 4 लाख की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है व जांच – पड़ताल कर रही है।पुलिस को दिये गये तहरीर के मुताबिक थानाक्षेत्र के रमवापुर