चक्रवात मेकुनु के कारण महाराष्ट्र तट पर हो सकती है भारी बारिश
(जी.एन.एस) ता. 25 मुंबई मन के सोकोत्रा द्वीप को प्रभावित करने के बाद चक्रवात मेकुनु के कारण अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो सकती है। मेकुनु के कारण सोकोत्रा में भीषण बाढ़ एवं तबाही हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बारिश होगी। कोंकण के दूरदराज के इलाकों में बारिश होगी लेकिन बाकी