हर एक देश का रास्ट्रध्वज होता है. हर एक देश का अपना राष्ट्रगीत होता है. आझाद भारत का भी अपना एक राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र गीत है. जन गन मन अधिनायक जय है ……यह भारत का अपना एक अनूठा राष्ट्र गीत है. इस गीत को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. यह गीत उस वक्त के ब्रिटिश महाराजा के गुण गान के लिए बनाया गया था ऐसा भी कहा