जब एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
देवीपाटन मण्डल,गोंडा। श्रावस्ती जनपद के अंतर्गत विकास खण्ड इकौना में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक महिला का अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया है।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बरईपुरवा कटरा निवासिनी प्रमिला पत्नी देशराज को प्रसव पीड़ा होने पर 102पे फोन किया गया।जिस पर सीएचसी इकौना की एंबुलेंस महिला मरीज के घर पहुंच गई व महिला को एंबुलेंस में डालकर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था।