जयराम चौहान का हत्यारोपी बाड़ी पुल से गिरफ्तार
कुशीनगर- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कसया थाना क्षेत्र के साखोपार गांव के चंवर में मछली पकड़ने गए शख्स की गला रेतकर हत्या के मामले में आरोपी रामअशीष को कसया पुलिस ने शुक्रवार की रात में बाड़ी पुल से गिरफ्तार कर लिया ! साखोपार गांव निवासी जयराम चौहान (55) का शव शुक्रवार की सुबह गांव से कुछ दूर झाड़ियों में मिला था। वह गांव के चंवर में मछली पकड़ने गया