जाखड़ की सन्नी को दी चुनौती पर धर्मेंद्र का बड़ा बयान
(जी.एन.एस) ता.11 गुरदासपुर गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार सुनील जाखड़ द्वारा भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल को बहस की दी चुनौती का पिता धर्मेंद्र देओल ने जवाब दिया है। धर्मेंद्र का कहना है कि वह गुरदासपुर बहस करने नहीं बल्कि काम करने आए है। लोगों का दुख सुनने और उन्हें दूर करने आए है, वह बहस और बातों में समय बर्बाद नहीं करना चाहते। धर्मेंद्र ने कहा कि सुनील जाखड़