जिस विधायक के खासमखास को उतारा मौत के घाट, अब उन्हीं के साथ जेल में रहेगा मामा
(जी.एन.एस) ता.08 धनबाद अपने दुश्मन झरिया विधायक संजीव सिंह के पास धनबाद जेल में कुख्यात नंद कुमार सिंह उर्फ मामा पहुंच गया है। मामा ने विधायक के खासमखास रंजय सिंह को 29 जनवरी, 2017 को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था। तबसे पुलिस के साथ-साथ विधायक को मामा की तलाश थी। 2 अगस्त, 2018 को आरा में मामा पुलिस के हत्थे चढ़ा था। मामा को आरा से लाकर