ज्वैलर की गोली मार कर बदमाश जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार
(जी.एन.एस) ता 07 श्रीगंगानगर सादुलशहर-श्रीगंगानगर रोड पर लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में बुधवार शाम 6 बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी और साेने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मृतक पंकज सोनी (26) पुत्र साहब राम सोनी इंदिरा कॉलोनी श्रीगंगानगर का निवासी था। मृतक सादुलशहर थाना प्रभारी भूपेंद्र सोनी का भानजा है। युवक पर हमला बुधरवाली-बादल चक के बीच