झारखण्ड: बोकारो से पटना-कोलकाता के लिए सीधी उड़ान, अक्टूबर से सेवा शुरू
(जी.एन.एस) ता.29बोकारोबोकारो से पटना व कोलकाता तक की हवाई सेवा की शुरुआत दो माह बाद होने की संभावना है। इसके लिए बोकारो हवाई अड्डे के रनवे का काम पूरा कर लिया गया। जानकारी हो कि रनवे का काम शुरू होते ही बीएसएल कंपनी का 12 सीटर हवाई जहाज को बर्णपुर ले जाया गया था। इधर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसी विमान की हवाई लैंडिंग कराकर रन-वे की औपचारिक