ट्रेन 18 यानि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया लगभग हवाई जहाज के बराबर!
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन-18 के प्रस्तावित किराये को घटाने की घोषणा की। अभी चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुणा अधिक है और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया प्रीमियम ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास के किराये से 1.3 गुणा अधिक है। ट्रेन में टिकटों की दो क्लास है। एक एक्जीक्यूटिव और दूसरी चेयर कार। फिलहाल इस