डा. नवजोत कौर कोई स्टैपनी नहीं, जिसे कहीं भी फिट कर लें: सिद्धू
(जी.एन.एस) ता.05 जालंधर चंडीगढ़ से टिकट न मिलने के बाद बठिंडा में हरसिमरत बादल के मुकाबले टिकट देने की चर्चाओं पर निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि डा. नवजोत कौर सिद्धू कोई स्टैपनी नहीं है, जिसे टायर फटने के उपरांत कहीं भी फिट कर दिया जाए। 20 दिनों के राजनीतिक अज्ञातवास के उपरांत ‘पंजाब केसरी’ से बेबाक बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू बठिंडा