‘ढुलू रंगदारों का सरदार नहीं, जनता का पहरेदार’
(जी.एन.एस) ता.02 लोयाबाद लोयाबाद मोड़ पर रविवार की रात आयोजित भाजपा व टाइगर फोर्स की सभा में विधायक ढुलू महतो के निशाने पर रहे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो तथा पूर्व विधायक ओपी लाल। विधायक ने कहा कि माफिया के सहारे चुनाव जीतनेवाले अखबार में बयान देते हैं कि ढुलू रंगदारों का सरदार है। कहा कि वे रंगदारी नहीं करते बल्कि माफियाओं के खिलाफ लड़ते हैं। यदि इन नेताओं