गणतंत्र शब्द अपने आप में जितना सीधा और सरल है उससे कई गुना अधिक जटिलताओं से भरा है यह। गणतंत्र उन दोनों तटों के बीच प्रवाहमान उस सदानीरा नदी की तरह तरह है जिसके एकतट पर गण है और दूसरे तट पर तंत्र। इन दोनों के बीच जितना अधिक मजबूत संबंध सेतु होगा, उतना अधिक गणतंत्र अपने उद्देश्यों और लक्ष्य में सफलता प्राप्त करता रहेगा। गणतंत्र के बारे में स्पष्ट