तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज, सीमेंट और पालीथिन जब्त
(जी.एन.एस) ता.06 कठुआ रियासत में प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्य पंजाब से पालीथिन की तस्करी का क्रम जारी है। आबकारी विभाग ने दो ऐसे ही प्रयासों को विफल किया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के रावी दरिया मार्ग से अवैध तरीके से रियासत में दाखिल हो दो ट्रकों को आबकारी विभाग की टीम ने लोंडी मोड़ पर रोक लिया। दोनों ट्रक जम्मू की ओर जा रहे थे। जांच करने