दुबई भेजने की बात कहकर महिला को मस्कट में बेचा
(जी.एन.एस) ता. 12 बठिंडा यहां की एक महिला को एजेंटों ने मस्कट में बेच दिया। एजेंट ने उसे दुबई में काम दिलाने के नाम पर भेजा और दुबई की जगह मस्कट पहुंचा दिया। वहां उससे बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जाता था और अमानवीय अत्याचार किए जाते थे। स्थानीय पुलिस ने एजेंटों पर शिकंजा कसा तो 38 दिन बाद वह वहां से मुक्त होकर परिवार के पास लौट पाई।