देश – प्रदेश में किसानों के स्वाभिमान को कांग्रेस ने हमेशा धरोहर माना है – सचिन यादव
खण्डवा । धत्त खण्डवा लोकसभा संसदीय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरूण यादव के समर्थन में आज गुरूवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सघन जनसपंर्क , कार्यकर्ताओं की बैठकों और एक बड़े रोड़ शो के रूप में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की गुहार की । मंत्रीद्वय ने कहा कांग्रेस ने सदैव किसानों के स्वाभिमान और