(जी.एन.एस)४ जून, कोरबा। रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। यह मामला रामपुर चौकी पहुंच गया। रामपुर पुलिस उभयपक्ष की रिपोर्ट के आधार पर काऊंटर अपराध दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी क्वा. नं. एसई 577 में रहने वाली रेखा गांगुली का विवाद क्वा. नं. एसई 573 में