नया साल मुबारक हो: क्या आम मतदाता तैयार है आम चुनाव के लिए..?
(जी.एन.एस) ता.01 2019 का नया साल मुबारक हो देश के सभी जन जन और गण गण को। लोगोने नाचते-झूमते और गाते गये नये साल का स्वागत किया है। आम लोगो के साथ नेताओं ने भी नये साल का स्वागत किया और उनके पैर फिर एक बार चुनावी मैदान में मतदाता को रिझाने और नचाने के लिए थिरकते नजर आ रहे है। नये साल में भारत के आम चुनाव होने है।