नार्दर्न रेलवे विजीलैंस दिल्ली की टीम का सीनियर सैक्शन इंजीनियर कार्यालय पर छापा
(जी.एन.एस) ता. 07 चंडीगढ़ रेलवे विभाग में आज उस समय हलचल पैदा हो गई जब दिल्ली की नार्दर्न रेलवे विजीलैंस की टीम ने स्थानीय बूड़ा गुज्जर रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप बने सीनियर सैक्शन इंजीनियर कार्यालय में छापेमारी की। दरअसल वहां मौजूद विभाग के कर्मचारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पिछले करीब 4-5 वर्ष से कार्यालय में कथित रूप में लाखों रुपए का घपला