पथरिया विधायक राम बाई के नाले की जमीन पर बनी मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवाॅल, प्रशासन ने तोड़ी
दमोह। दमोह के पथरिया से BSP विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह तक STF बुधवार को पहुंच गई है। हालांकि STF ने गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गोविंद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में दो साल से फरार हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने विधायक के घर पहुंचकर अतिक्रमण तोड़ दिया। गोविंद सिंह ने मैरिज गार्डन के लिए नाले की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दिया था।4