पुलवामा हमलाः दीनानगर का मनिंदर सिंह शहीद, बुजुर्ग पिता ने मांगा इंसाफ
(जी.एन.एस) ता.15 दीनानगर जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ . की 54वीं बटालियन व आर.ओ.पी. के 2 जवानों सहित 44 जवान शहीद हो गए, जिसमें दीनानगर के आरी नगर का मनिंदर सिंह भी शामिल था। शहादत की ख़बर आते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद मनिंदर सिंह के बुजुर्ग पिता ने बताया कि अभी 1 साल पहले ही उसकी सी.आर.पी.एफ. में भर्ती