पुलिस ने नकली कीटनाशक उर्वक बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा।
(जीएनएस) शाहजहांपुर । पुलिस ने नकली कीटनाशक उर्वक फैक्टरी पर छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की नकली कीटनाशक उर्वक तैयार बरामद कर, अनुज दिक्षित, आलोक कुमार को किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी अशोक गोयल फरार। थाना कोतवाली पुलिस को 29 जून को सूचना मिली कि मोहल्ला मंगाई टोला में नफीस उर्फ गुड्डू के मकान को अशोक गोयल ने किराय पर लेकर नकली कीटनाशक उर्वक तैयार की जा रही है प्रवेश