(जीएनएस)31 जनवरी, उज्जैन। नयापुरा में प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आज सुबह जैन मुनि नित्यसेन सूरिश्वरजी का मंगल प्रवेश दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर से हुआ। यहां से चल समारोह के रूप में धूमधाम से जुलूस निकाला गया। आज सुबह 10 बजे जैन मुनि नित्यसेन महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। दानीगेट से शुरू हुए चल समारोह में समाज के पुरुष केसरिया साफे में तो महिलाएं केसरिया साड़ी पहने चल रही थीं।